संवाद न्यूज एजेंसी
खागा। तहसील क्षेत्र के लाडलेपुर गांव के नवरात्र मेले में रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ। मेले में आल्हा गायक ने समां बांध दिया।
मेला आयोजक ग्राम प्रधान श्याम बाबू पंडा ने आल्हा गायकों को उपहार देकर सम्मानित किया। आल्हा गायक रामदास यादव ने बावन गढ़ की लड़ाइयों में से माधौगढ़ की लड़ाई का प्रस्तुतिकरण किया। आल्हा गायन समाप्त होने के बाद कानपुर से आईं अर्पिता दुबे जागरण पार्टी के कलाकारों ने मनमोहक झांकी और देवी जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आयोजक प्रधान ने बताया कि मेला और कार्यक्रम का आयोजन नवरात्र के प्रथम दिन पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा है। इस अवसर पर सुरेश कोटेदार, रामबाबू यादव, धरम मौर्य, नरेश पासवान, राजकुमार सोनी, राधे गुप्ता, कुलदीप प्रजापति, सहित अन्य क्षेत्रीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।