फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में चोर टावर से करीब तीन लाख कीमत की बैटरियां चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों के करीब पहुंची है।
कानपुर साढ़ थाने के लालपुर पड़री निवासी आशू शर्मा बिंदकी स्थित मोबाइल टावर पर टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि टावर की साइट डाउन होने का मैसेज मिला। साइट की जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो टावर से 24 बैटरियां गायब मिलीं। डायल 112 पर सूचना दी। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता लगा कि चोरी की घटना को तीन बदमाशों ने की है। वह लोग चार पहिया से भोर पहर पहुंचे थे। बैटरियां गाड़ी में लादकर ले गए हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं। टावर की तरफ छह बजकर दो मिनट पर गाड़ी आई है। शातिर छह बजकर 14 मिनट पर बैटरी लादकर चले गए हैं। बैटरियों की कीमत करीब तीन लाख है। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।