औंग। थानाक्षेत्र के गलाथा गांव के मजरे रामघाट बेरीनारी गांव की नवविवाहिता रिंकी (19) के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल कब्जे में लिया है। मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं, मृतका के कान में ईयर फोन की लीड लगी होने और पास ही मोबाइल मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने मोबाइल पर बात करते हुए फंदा लगाया।
चांदपुर थाने के अमौली बगहा हनुमान गढ़ी निवासी आनंदपाल की पुत्री रिंकी की शादी छह मई 2023 को बेरीनारी गांव निवासी करन के साथ हुई थी। उसका बेरीनारी में मंगलवार को घर के पीछे टीनशेड के नीचे शव लटकता मिला था। मृतका के पिता ने पति, ससुर केशनपाल, सास सुनीता, बाबा रामेश्वर, दादी ननबुद्दी व देवर अर्जुन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल की लीड मृतक के कान में लगी थी। मोबाइल पास में ही रखा था। इससे साफ होता है कि वह किसी से बातचीत कर रही थी। पुलिस कयास लगा रही है कि मोबाइल की जांच से नया मोड़ आ सकता है। मृतका को फंदे में लटकने के लिए मजबूर करने की भी कहानी सामने आ सकती है। हालांकि पति ने बताया पत्नी रिंकी उसका मोबाइल इस्तेमाल करती थी। वह दो दिन पहले ही ससुराल से विदा होकर घर आई थी। पत्नी ने पढ़ाई की इच्छा जाहिर की थी। उसका एक इंटर काॅलेज में दाखिला भी कराया था। कोई तनाव नहीं था। मुकदमे में नामजद बाबा, दादी पैतृक गांव जाफरगंज थाने के डांडा अमौली में रहते हैं। वह शादी के बाद से दोबारा घर नहीं आए। पिता व भाई भी बाहर रहते हैं। घर में सिर्फ मां रहती है। वह भी बाहर काम पर जाने वाली थी। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।