फतेहपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने महिला की अश्लील फोटो वायरल करने और दुष्कर्म के मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने के आरोपी को 17 माह बाद गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मलवां थाने के रामपुर पचभीटा निवासी गोपी कृष्ण उर्फ अजय को गिरफ्तार किया गया। मलवां थानाक्षेत्र की एक युवती का आरोपी बहला फुसलाकर 23 दिसंबर 2020 को अपहरण कर ले गया था। इसके बाद युवती ने दो जनवरी 2021 को आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। दहशत में युवती गांव से पलायन कर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने ली थी। जहां छिपकर आरोपी ने युवती का घर में नहाते समय वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाने लगा। विरोध करने पर युवती की फोटो और वीडियो वायरल किया था। आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।