असोथर। नगर पंचायत क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सुजानपुर में बीमार रसोइया के स्थान बहू का बनाया एमडीएम बच्चों ने खाने से मना कर दिया। बच्चे स्कूल में बना खाना खाए बिना घर चले गए।
कंपोजिट विद्यालय सुजानपुर गांव की रहने वाले कौशल्या देवी 10 साल से रसोइयां है। रसोइया की एक माह से तबीयत खराब है। उसके स्थान पर बहू शोभा देवी स्कूल में एमडीएम बना रही है। गुरुवार को स्कूल में सास की जगह बहू के खाना बनाने पर अभिभावकों ने एतराज किया। यह मामला थाने तक पहुंचा। थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने अभिभावकों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।
शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को रसोइया की बहू का पकाया भोजन नहीं खाने दिया। इसके बाद स्कूल के सभी 209 बच्चे बिना खाना खाए घर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों की भीड़ का वीडियो बनाकर कहा कि आप लोग बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा डाल रहे हैं। इस पर कार्रवाई होगी। इसके बाद मामला बढ़ता गया और सास की जगह बहू के आने का विरोध तेज हो गया।
उधर, रसोइया की बहू शोभा देवी ने बताया कि सास की तबीयत एक माह से खराब है। इसीलिए वह खाना बनाने आती है। इसमें स्कूल के सहायक अध्यापक संजय मास्टर व धर्मराज उसे गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं और गांव के लोग हमारा विरोध इसलिए करते है कि नगर पंचायत के चुनाव में गांव के प्रत्याशी को वोट हम लोगों ने नहीं किया था।
प्रधानाध्यापक विष्णु चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रसोइया सास की जगह बहू के आने पर अभिभावकों व बच्चों को एतराज है। इसलिए बच्चों ने शुक्रवार को मिड-डे-मील नहीं खाया।
थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि महिला शोभा देवी ने तहरीर दी है। सभी पक्षों को समझाने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। सारे मामले की जानकारी बीएसए को दे दी गई है। डीसी एमडीएम आशीष दीक्षित का कहना है कि अभी तक मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। संज्ञान में मामला आया है। शिक्षकों से जानकारी का प्रयास किया जा रहा है।