फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश वर्मा ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। महामंत्री पद पर बचानी लाल विजयी घोषित हुए हैं। आदर्श अधिवक्ता संगठन में हुए दो फाड़ ने सर्वसमाज संगठन के प्रत्याशियों की जीत की राह आसान कर दी।

पहले चरण से ही अध्यक्ष व महामंत्री पद पर राकेश वर्मा और बचानी लाल ने बढ़त बना ली थी, जो अंतिम चरण तक बढ़ती चली गई। राकेश वर्मा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें 681 वोट मिले। उन्होंने आदर्श अधिवक्ता संगठन के विनोद कुमार सिंह सेंगर को 239 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। वहीं, स्वतंत्र दावेदार रहीं संतोष कुमारी शुक्ला को 213 वोट मिले। व्यवस्था परिवर्तन संगठन के बाबूलाल करुणाकर को 139 मत मिले। महामंत्री पद पर भी सर्व समाज के बचानी लाल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें 586 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी आदर्श अधिवक्ता संगठन के देववृत्त अग्निहोत्री को 387 और अशोक कुमार शुक्ला को 367 मत मिले। पहली बार चुनाव लड़े अनुज दीक्षित उपाध्यक्ष बने।

इनसेट

पांच प्राथमिकताएं

जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अपनी पांच पर प्रमुख प्राथमिकताएं बताईं।

1- वकालतनामा के एक-एक रुपये का हिसाब ऑडिट के साथ कराएंगे।

2- महिलाओं के लिए कचहरी में अच्छे वाॅशरूम का निर्माण होगा।

3- सर्वदलीय पांच सदस्यीय कमेटी का गठन होगा।

4- युवा अधिवक्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन करेंगे।

5- हर महीने सामान्य सभा की बैठक होगी, जिसमें आय-व्यय का लेखा जोखा दिया जाएगा।

साइड स्टोरी…

1990 से शुरू किया वकालत का सफर

राकेश वर्मा को फौजदारी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। 1990 से प्रैक्टिस कर रहे राकेश वर्मा ने वकालत के अपने 33 साल लंबे सफर में अब तक 3300 से ज्यादा मुकदमे लड़े हैं। कई चर्चित मुकदमों की पैरवी ने राकेश वर्मा को पहचान दिलाई। 70 दिनों में पास्को कोर्ट द्वारा दोषी को सुनाई गई फांसी की सजा मामले में राकेश वर्मा ने अभियोजन पक्ष की ओर से बिना फीस लिए मुकदमा लड़ा था। जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर अमौली विकास खंड के इच्छापुर गांव के मूल निवासी राकेश वर्मा ने बताया कि 16 साल की उम्र में पिता की हत्या हो गई थी। एलएलबी करने के बाद 1990 में शहर आए और पूर्व विधायक छत्रपाल वर्मा के बस्ते से वकालत की शुरुआत की। वह भविष्य में जनता के सेवक के रूप में काम करना चाहते हैं।

इनसेट-

नाकाम रहीं एकजुट करने की कोशिशें

आदर्श अधिवक्ता संगठन को एकजुट करने की कोशिश अंत तक चलती रहीं। लेकिन सारे प्रयास धरे के धरे रह गए। कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। अध्यक्ष पद पर संतोष कुमारी शुक्ला और महामंत्री पद पर अशोक कुमार शुक्ला के चुनाव में उतर जाने से मतों का बिखराव हुआ और इसका सीधा फायदा सर्वसमाज के प्रत्याशियों को हुआ।

इन्होंने दर्ज की जीत…

अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुज दीक्षित, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश मौर्या, विभव सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष नफीस अहमद, संयुक्त सचिव प्रशासन धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रकाशन देव नारायण त्रिपाठी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय छेदीलाल पाल, कनिष्ठ सदस्य शोएब खान।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *