संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Fri, 06 Oct 2023 11:47 PM IST

इकदिल। क्षेत्र के नगला मांधाता गांव में राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन फंदा लगाने का कारण नहीं बता पाए।

गांव नगला मांधाता निवासी चंद्रशेखर (38) पुत्र रामौतार सुबह अपने घर अकेले थे। पत्नी खाना बना कर पुराने घर पर किसी काम से गई थी। बच्चे सभी स्कूल पढ़ने के लिए गए थे। तभी मौका पाकर युवक ने सुबह साढ़े दस बजे कमरे में छत में लगे पंखे के कुंडे में पत्नी की साड़ी बांधकर फंदे पर झूल गया। पत्नी जब घर पर आई तो पति को फंदे पर लटकते देख उसकी चीख निकल गई। रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा। घर में कोहराम मचने पर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के दो बेटों पीयूष (10), दिव्यांशु (6) व बेटी अंशिका (8), पत्नी भूरी देवी व मां मुन्नी देवी रो-रोकर बेहाल हैं। छोटे भाई पिंटू ने बताया कि भाई राजमिस्त्री का काम करता है। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी होने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजन कारण नहीं बता पाए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *