संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 25 Sep 2023 12:12 AM IST

फोटो-02-आसिया फारुकी

क्रासर

– प्रशिक्षण में न पहुंचने से हुई कार्रवाई से शिक्षक आहत

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापक आसिया फारुकी को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से नवाजा है। शिक्षक ने राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल कर देशभर में बेसिक शिक्षा विभाग का मान बढाया। इसके बदले में बेसिक शिक्षा विभाग ने उनका वेतन अवरुद्ध कर शिक्षक को अपमानित करने का काम किया है।

शिक्षक आसिया फारुकी ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने दिल्ली जाने के दौरान अशोका होटल में तबीयत खराब हो गई थी। आनन-फानन में शिक्षा मंत्रालय केंद्र सरकार की टीम ने इलाज मुहैया कराया था। जनपद लौटने के बाद से ही लगातार टाइफाइड से पीड़ित हैं। उनका इलाज पहले शिवा हास्पिटल एवं उसके बाद डॉ. केके पांडेय कर रहे हैं। डाॅक्टरों ने शिक्षक को 20 दिन आराम की सलाह दी है। इसकी सूचना फोन से बीईओ नगर क्षेत्र को दी थी। प्रशिक्षण में न पहुंचने का निवेदन किया था। बीमार होने के बाद भी स्कूल का संचालन कर रही हैं, क्योंकि विद्यालय में 10 साल से विभाग ने कोई अन्य शिक्षक नहीं भेजा। स्कूल में 260 बच्चे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग फतेहपुर के इस कृत्य से शिक्षकों में निराशा का माहौल है, क्योंकि जब विभाग एक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक का सम्मान नहीं करता, तो आम शिक्षकों की क्या स्थिति होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *