फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राकेश कुमार की पुत्री हेमलता ने एफआईआर में बताया कि उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे मामा होना बताया। बीमार होने की बात कहकर 10 हजार रुपये खाते में मंगवाए।
उसने पांच-पांच हजार रुपये दो बार में भेज दिए। घटना के दो दिन बाद दोबारा फोन आया। रुपये वापसी और कुछ रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। पेटीएम पर 45 हजार, 1500, 750, 500 रुपये भेजने के फर्जी मैसेज भेजे। उसने मैसेज के चक्कर में रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके साथ साइबर फ्राड से 57 हजार 751 रुपये की धोखाधड़ी हुई। थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।