संवाद न्यूज एजेंसी
खागा। सेवानिवृत्त लेखपाल से रुपये मांगने पर एक सरकारी कर्मचारी ने गाली-गलौज और मारपीट की। पंचायत में लेखपाल का विवाद के बाद रुपया वापस हो गया। मारपीट प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शिकायत की है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के निहालपुर निवासी बेनी प्रसाद सेवानिवृत्त लेखपाल है। उन्होंने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि क्षेत्र का रहने वाला एक युवक रेशम विभाग में कर्मचारी है। वह मीरपुर मजरे कूरा में अपंजीकृत नर्सिंग होम संचालित करता है। बेटे को नौकरी दिलाने के एवज में कर्मचारी ने उनसे बड़ी रकम ली थी। नौकरी नहीं लगी। रुपये मांगने पर टरकाने लगा। वह दो अगस्त की रात कर्मी के घर रुपये मांगने पहुंचे। उनके साथ कर्मचारी ने गाली-गलौज और मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। प्रधान के हस्तक्षेप पर रुपये मिल सके। बेनी प्रसाद ने मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग की है।
दो युवकों पर युवती को ले जाने का मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। जहानाबाद थाने के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती 24 जुलाई को घर से मोबाइल रिचार्ज कराने गई थी। इसके बाद लापता हो गई थी। वह मूल रुप से कालपी की है। जहानाबाद में मामा के घर में सालों से रहती थी। मामा के पास करीब दो घंटे के बाद युवती के मोबाइल से फोन पहुंचा। फोन पर बताया कि युवती को ले गए हैं। घर की तलाशी में पता लगा जेवरात और दो लाख नकद घर से युवती लेकर गई है। छानबीन में पता लगा कि फोन करने वाले आकाश और सौरभ हैं। दोनों कालपी राजघाट हरीगंज के रहने वाले हैं। युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। संवाद