बकेवर। देवमई ब्लाॅक के रूसी गांव में शुक्रवार को तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की जांच और 10 लोगों के खून के नमूने लिए हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुजाता ठाकुर ने बताया कि रूसी गांव की दीक्षा पुत्री विजयभान सिंह, मीरा पत्नी भोला, प्रशांत पुत्र महेंद्र सिंह में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। जांच के लिए टीम आरपी वर्मा, लैब टेक्नीशियन अखिलेश उपध्याय, पुष्पा, धर्मेंद्र रूसी गांव पहुंचे। टीम ने घर-घर जाकर बीमार लोगों का परीक्षण कर दवा बांटी और 10 नए मरीजों का ब्लड नमूना लिया। इनमें उतरा देवी, गोमती, शिवदेवी, बानो, नाजिया, गुफरान, राजेंद्र कुमार, ज्योति अवस्थी, अनुराधा और रीना शामिल हैं।
प्रभावित गांव में जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर, आशीष, माधवी ने गांव का निरीक्षण कर संक्रमित स्थानों और नालियों पर दवा का छिड़काव के निर्देश दिए। मलेरिया निरीक्षक राधेश्याम भारती, मनोज कुमार, आसिफ बाबा, सुरजीत कुमार, शैलेंद्र तिवारी व सोनू ने पूरे गांव में नालियों और घर के अंदर तक दवा का छिड़काव किया। पीएचसी देवमई प्रभारी डॉ. विमलेश कुमार ने बताया टीम को बीमार लोग ब्लड सैंपल दें, जिससे समय रहते हुई इलाज मिल सके। कहा कि अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखें। तभी बीमारी में काबू पाया जा सकता है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। बुखार आने पर ठंडे पानी से पूरे शरीर को पोछें और डॉक्टर की सलाह से दवा लें।
इनसेट
हर घर मरीज
रूसी गांव में करीब 300 घर हैं। हर घर में दो से तीन लोग बुखार से पीड़ित हैं। ज्यादातर लोग कानपुर के अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। कोमल पुत्री जगदीश अवस्थी, सुप्रिया पत्नी प्रदीप कुमार समेत कई लोग कानपुर में संभावित डेंगू का इलाज करा रहे हैं। कई मरीजों की जानकारी ही नहीं है। डेंगू के बाद मलेरिया विभाग के भी हाथ-पैर फूल गए हैं।