बकेवर। देवमई ब्लाक के रूसी गांव में संक्रामक बीमारियों ने पैर पसार रखा है। ग्राम सभा के रूसी के साथ मजरे दुंदपुर में दर्जनों बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लोगों की प्राथमिक जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। बुखार रोगियों की घर-घर चारपाई बिछी है।
देवमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई रोगियों को कानपुर रेफर कर चुकी है। रूसी में हरिशंकर त्रिवेदी, निर्मला, निशा, ज्योति, रामनरेश, कोमल, भोला अवस्थी, सौम्या, मानसी, शिवांश, रतिभान सिंह, आरती, सक्षम की जांच में वायरफीवर की पुष्टि हुई है। दिनेश पांडेय, उमाशंकर, प्रीति अवस्थी, दीक्षा, रामदेवी, मीरा, कृष्ण कुमार, उतरा, प्रशांत का जांच के लिए तीन दिन पहले सैंपल लखनऊ भेज गया है। पीएचसी देवमई के अलावा कई का इलाज झोलाछाप भी कर रहे हैं। देवमई प्राभारी चिकित्सक विमलेश कुमार ने बताया कि रूसी गांव से 30 बुखार रोगियों के सैंपल की जांच कराई गई है, इनमें किट से हुई जांच में 10 लोगों के डेंगू के लक्षण पाए गें हैं। जांच के लिए नमूना बाहर भेजे गए हंै।
……………….