फतेहपुर। विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत चखेड़ी में चल रहे विकास कार्यों का जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। लापरवाही पर रोजगार सेवक और ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है।

ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग, बाउंड्रीवाल, शौचालय, मिशन कक्ष, विविध कक्ष, सभाकक्ष, ग्राम रोजगार सेवक कक्ष, ग्राम प्रधान कक्ष, सचिव कक्ष, पंचायत सहायक कक्ष का निर्माण कार्य हो रहा है। डीएम श्रुति ने शनिवार को कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ग्राम सचिवालय में तैनात रोजगार सेवक रावेंद्र व ग्राम सचिव से देर से आने व कंप्यूटर पर काम न कर पाने पर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और समय से नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।

ग्राम में मच्छररोधी दवा, चूना का छिड़काव व खेल मैदान में अतिक्रमण की जांच कर तत्काल खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने अमृत सरोवर के किनारे हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता को परखा और अमृत सरोवर के किनारे लगाए गए पौधों में ट्री गार्ड लगवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा अशोक कुमार, डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह, खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा, ग्राम सचिव अतुल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान धर्मराज सैनी सहित अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *