कन्नौज। बरसात के मौसम में मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। मवेशी बाजारोंं के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। मवेशियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए एक लाख 90 डोज वैक्सीन की खेप आ चुकी है। इसमें 41 हजार से ज्यादा मवेशियों को टीका लगाया जा चुका है।

पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लंपी वायरस के मामले सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। यहां किसी मवेशी में यह वायरस न पहुंचे इसके लिए एहतियात सभी मवेशी बाजारों को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया है। जिले में अलग-अलग सात जगहों पर साप्ताहिक या मासिक मवेशी बाजार लगते हैं। इन सभी पर पाबंदी लगा दी गई है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कर्णवीर सिंह ने बताया कि शासन से एक लाख 90 हजार वैक्सीन डोज की खेप मिली है। उसी के तहत अब तक जिले में 41700 मवेशियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह प्रक्रिया लगातार तेजी से चल रही है।

इनसेट

122 गोशालाओं में 6571 मवेशी संरक्षित

जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग ब्लॉकों में कुल 122 गोशालाओं का निर्माण पूरा कराया गया है। इनमें इस समय 6571 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग के मुताबिक गोशाला में संरक्षित मवेशियों को भी लंपी वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा पशुपालकों के मवेशियों को भी कैंप लगाकर टीका लगाया जा रहा है।

इनसेट

अभियान के बाद भी सड़क पर मंडरा रहे मवेशी

एक तरफ प्रशासन का दावा है कि अन्ना गोवंशों को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित कर दिया गया है। पिछले महीने चलाए गए अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में मवेशियों को पकड़ा गया था। इसके बाद भी सड़क किनारे मंडराते मवेशियों का झुंड प्रशासन के दावे को आईना दिखा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *