बहुआ। लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी को बचाने का झांसा देकर जिलापंचायत सदस्य और उसके ससुर पर 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ललौली थानाक्षेत्र के महाराजपुर निवासी राजेंद्र सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की लड़की गायब हो गई थी। उसके पुत्र पर लड़की के ले जाने का आरोप लगाकर ललौली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। कुछ दिन बाद दोनों पुलिस के सामने आ गए। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की। इसी दौरान गांव के छोट्टन से मुलाकात हुई। उसने दामाद जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर चौहान से मिलवाया, जिसने मुकदमा समाप्त कराने का आश्वासन दिया। उसे मुनेश्वर के घर नई बस्ती राधानगर ले गया। जहां पर मुनेश्वर ने एक लाख रुपये का खर्च बताया। उसने 22 सितंबर को पांच हजार रुपये ऑनलाइन दिए। उसी दिन छोट्टन को 25 हजार रुपये दिए। इसके बाद 40 हजार रुपये दिए। कुल 70 हजार रुपये देने के बाद भी मुकदमा समाप्त नहीं हुआ। झूठा आश्वासन देकर और पैसे देने की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।