फतेहपुर। शहर के लापता सगे भाइयों समेत चार छात्र दो दिन बाद घर लौट आए हैं। लाडलों के मिलने से परिवारों ने राहत की सांस ली है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कालोनी निवासी अनुपम सिंह का पुत्र चंदन (15), कुंदन सिंह (8) हरिहरगंज निवासी श्यामबाबू का पुत्र आनंद सोनी (15) व दुर्गा नगर हरिहरगंज निवासी विवेक शर्मा का पुत्र कुशल शर्मा (15) 12 अगस्त की सुबह स्कूल जाने को निकले थे। इसके बाद लापता हो गए थे। सिर्फ आनंद स्कूल पहुंचा था। खोजबीन के दौरान चारों परिवारों ने एक दूसरे संपर्क किया। कोई पता नहीं लगने पर सगे भाइयों की मां स्नेहलता ने बच्चों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चारों को कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर ज्वालागंज के पास से पकड़ा। परिजनों को सुपुर्द किया।
स्नेहलता ने बताया कि सुबह बच्चों को देर से स्कूल जाने पर डांटा था। इसके बाद छोटे बेटे कुंदन ने पांच रुपये झंडा खरीदने को मांगे। उसने 15 रुपये देकर दोनों को भेजा था। उसके बाद दोपहर होने पर आनंद की मां बच्चों की पूछताछ को आई। बच्चों के साथ कुशल रहता है। उसके बारे में पता लगाया तो वह भी गायब था। घर लौटे बच्चों से पूछताछ में पता लगा कि कुशल के पास रुपये थे। चारों अचानक चित्रकूट घूमने चले गए थे। यह लोग कई दिन से भागने की योजना बना रहे थे। सभी बस से चित्रकूट पहुंचे। इसके बाद बस से ही प्रयागराज के रास्ते लौटकर आए हैं। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया है।
जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा
फतेहपुर। खागा कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जमीन पर कब्जे का मुकदमा दर्ज किया है। खखरेरू थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मुन्ना खां उर्फ मो. मुमताज खान ने एफआईआर में बताया कि उसकी दुकान, खाली प्लाट बाजार में स्थित है। एक दुकान बनी है। बाकी जमीन पड़ी है। बरहटा गांव के नफीस अहमद ने 21 दिसंबर 2010 को एक लाख 20 हजार रुपये में आठ वर्ग फीट भूमि का बैनामा कराया था। बाकी जमीन का तीन लाख 20 हजार में देने की बात कहकर 20 नवंबर 2022 को कब्जा कर लिया। अब रुपये नहीं दे रहा है। पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली है। (संवाद)