खागा। नौ अगस्त से लापता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में तैनात स्टाफ नर्स सुमन रानी का शव रात करीब आठ बजे गंगा नदी में मिला है। बेटे प्रखर गुप्ता का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने सुमन रानी के शव की पहचान की है।
सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट पर खागा कोतवाल तेज बहादुर सिंह फोर्स के साथ रविवार दोपहर को पहुंचे। परिजनों को साथ खोजबीन शुरू कराई। लखन दास बाबा की कुटी के पास कपड़े बदलने वाले कमरे से सुमनरानी की साड़ी व प्रखर के कपड़े मिले। इसके बाद नदी में खोजबीन चालू की गई। गंगा की बीच धारा में शाम को महिला का शव बहता देखा गया। पुलिस ने स्थानीय नाविकों के जरिए करीब आठ बजे शव को बाहर लेकर आ सकी। मौके पर मौजूद बेटी कीर्ति गुप्ता व रिश्तेदारों ने सुमन रानी की पहचान की। शव देखकर परिजन बिलख पड़े। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि नर्स सुमन रानी का शव गंगा में मिला है। लापता बेटे की तलाश जारी है। तेज बहाव और बाढ़ होने के कारण खोजबीन में दिक्कत आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण भी साफ हो जाएगा।
इनसेट-
परिजनों को अनहोनी की थी आशंका
खागा। नौ अगस्त से लापता सुमन रानी और उसके पुत्र प्रखर के गायब होने की सूचना 11 अगस्त की दोपहर पुत्री कीर्ति गुप्ता ने कोतवाली में दी थी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। सरकारी आवास में मां और पुत्र रहते थे। उनका कहीं आना-जाना नहीं होता था। दोनों के मोबाइल एक साथ बंद हुए। खोजबीन में परिजनों को कोई जानकारी नहीं हो रही थी। परिजन घबराए हुए थे। अब सुमन रानी ने खुदकुशी की या फिर कोई साजिश के तहत घटना हुई कि यह हालात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होंगे। परिजन सुमन रानी के पास खुदकुशी का कोई कारण नहीं होना बता रहे हैं। परिवार सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था। पुलिस ने एक युवक को शंका पर पूछताछ के लिए बुलाया है। युवक सीएचसी हरदो स्थित सुमन रानी के आवास में आता-जाता रहता था। (संवाद)