संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:36 AM IST
फतेहपुर। लिच्छवी एक्सप्रेस का फतेहपुर में रविवार से स्टापेज शुरू हो गया है। ये ट्रेन प्रतिदिन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजकर 33 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज के बाद कानपुर की ओर रवाना होगी। एक अक्टूबर को सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। रविवार को ट्रेन लगभग 45 मिनट देर से रात सवा आठ बजे पहुंची। ये ट्रेन सीतामढ़ी से दिल्ली तक जाती है। रेलवे स्टेशन पर सासंद के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, दिनेश बाजपेई, सुनिधि तिवारी, मंजू शुक्ला, शिव प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। संवाद