फर्रुखाबापद। महिला लिपिक से सोने की चेन लूटने वाले प्रबंधक के बेटे सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने सराफ के यहां से सोने की चेन बरामद कर उसको क्लीन चिट दे दी। प्रपत्रों में चेन की बरामदगी आरोपी युवक के घर से दिखाई।

कादरीगेट थाना के मोहल्ला नेकपुर केशव नगर निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी सरला यादव लोहाई रोड स्थित एनएकेपी इंटर कॉलेज में लिपिक हैं। गुरुवार दोपहर कॉलेज की छुट्टी होने पर सरला देवी घर जा रही थी। सकरी गली में सामने से मुंह पर अंगौछा बांधकर आए युवक ने झपट्टा मारकर लिपिक की सोने की चेन तोड़ ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

एसपी विकास कुमार ने खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी व आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार को लगाया था। एसओजी ने मिशन कंपाउंड बैण्डीपुरा निवासी अभय दास, केडी रोजी स्कूल के प्रबंधक कौशलेंद्र यादव के पुत्र बादल यादव, मिशन कंपाउंड टीचर्स काॅलोनी निवासी आयुष मसीह, बढ़पुर विकास नगर निवासी विशाल यादव को पकड़ लिया।

पूछताछ में बताया कि लिपिक सरला यादव की तीन दिन से रेकी कर रहे थे। 21 सितंबर को सरला को आता देखकर आवास विकास से चारों लोग टेंपो में बैठ गए। सरला टेंपो से उतरकर गली में जा रही थीं। अभयदास ने पीछा करके उसकी चेन तोड़ ली थी। चेन को शहर कोतवाली के सराफा व्यापारी को बेंच दिया था। एसओजी ने सराफ व्यापारी से चेन बरामद कर उसको क्लीन चिट दे दी।

पकड़़े गए चारों युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी विकास कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि इन लोगों ने पहले भी कई लोगों के मोबाइल व चेन छीने थे। उसको बेचकर यह लोग शौक पूरा करते थे। इस दौरान सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *