फर्रुखाबाद। सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी विकास कुमार ने शिकायतें सुनीं। एक पीड़ित ने लेखपाल पर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। कहा कि गलत पैमाइश करके उसका प्रधानमंत्री आवास का निर्माण रुकवा दिया गया है। दूसरे पीड़ित ने कहा कि गांव में मनरेगा से काम बालश्रम से कराया जा रहा है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी महेश चंद्र जाटव ने जिलाधिकारी से शिकायत की। कहा कि अंगूरीबाग में उनकी मां के नाम 10 डिसमिल जमीन है। उनका परिवार कानपुर देहात में रहता है। घर पर ताला लगा रहता है। लेखपाल ने राजस्व लेखपाल के अनुसार पैमाइश नहीं की। एक साल से शिकायत करने के बावजूद उसके निस्तारण में गलत रिपोर्ट लगाई जा रही है। लेखपाल घर पर गए और निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को रुकवा दिया। उन्होंने 20 हजार रुपये देने पर ही निर्माण शुरू कराने की बात कही। उनके पास पैसे नहीं हैं। डीएम ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव लखरौया निवासी जयवीर सिंह ने डीएम से कहा कि गांव में प्रधान की ओर से मनरेगा से काम चल रहा है। उसमें 14 से 17 साल तक के बच्चों से काम कराया जा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो काम पर नहीं आते, मगर उनके खातों में पैसा भेजकर निकाला जा रहा है। काम कराने में नियमों का उल्लंघन हो रहा है। भोलेपुर जेएनवी रोड के राहुल कुमार ने कहा कि पिता के नाम की दुकान है। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने टिनशेड डालने की अनुमति दी थी। इसके बाद पीडब्ल्यू़डी ने तार लगा दिए। इन तारों को हटवाकर टिनशे़ड डालने की अनुमति दी जाए। ढिलावल के प्रधान रजनेश कुमार ने पत्र देकर कहा कि गांव में चर्मस्थान है। उस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। मुख्यमार्ग की जमीन होने की वजह से काफी कीमती है। इस पर तार लगवाने के लिए पुलिस बल मुहैया कराया जाए। समाधान दिवस में 109 में से सात का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।

फोटो- 16,

नहीं मिली राहत सामग्री, लेखपाल ने ट्रैक्टर मालिक को दी गाली

अमृतपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांव तुषौर के सुमित कुमार सिंह ने पत्र देकर कहा कि गांव के करीब 300 परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं। घरों में पानी से खाने को कुछ भी नहीं बचा। बावजूद इसके राहत सामग्री नहीं दी गई। प्रधान ने लेखापाल व कानूनगो को कई बार सूची दी। नगला केवल के सुभाष पांडे ने कहा कि लेखपाल सावन कुमार ने बाढ़ राहत पैकेट लादने के लिए ट्रैक्टर ट्राली मंगवाई थी। ट्राली में पैकेट लादते वक्त लेखपाल ने गालियां दीं। उन पर कार्रवाई की जाए। दौलतियापुर के राजवीर ने तीसरी बार चकमार्ग से कब्जा हटवाने की मांग की। नगला हूसा की राधा गुप्ता की तीन बार शिकायत पर भी निस्तारण नहीं हुआ। इसमें एसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, सीओ रविंद्र नाथ राय आदि थे। (संवाद)

फोटो- 11,

तहसील में कर्मचारी की हालत बिगड़ी, सीएचसी में भर्ती

अमृतपुर। तहसील में कार्यरत कर्मचारी की अचानक हालत खराब हो गई। समाधान दिवस मे सुनवाई ने दौरान ही चिकित्सक को बुलाकर दिखवाया गया। हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। तहसील में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धमेंद्र सुबह ड्यूटी पर आया है। करीब 11 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिस पर एसडीएम रवींद्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर गौरव वर्मा को बुलवाकर दिखाया। हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाने की बात कही। एंबुलेंस न होने पर एसडीएम ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा। उपचार के बाद कर्मचारी की हालत ठक बताई जा रही है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *