खागा। किशनपुर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और हंगामा हुआ। भाजपा नेता को समर्थकों संग मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और एक पक्ष को कोतवाली ले आई। किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले भाजपा नेता किशनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के संचालक हैं। पंप के पास एक परिवार रहता है। परिवार का दावा है कि पंप की जमीन व लाइसेंस उनके नाम है। पंप में 25 फीसदी के पार्टनर है। जनवरी से पेट्रोल पंप संचालित है, लेकिन भाजपा नेता उनका हिस्सा नहीं दिया है। परिवार के लोग गुरुवार की शाम रुपये मांगने पंप पहुंचे। जहां मौजूद भाजपा नेता से रुपये मांगने लगे। बातचीत के दौरान ही नोकझोंक शुरू हो गई। परिवार का आरोप है कि भाजपा नेता व उनके साथ मौजूद लोगों ने रौब गांठना शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। पंप पर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। बवाल बढ़ने पर भाजपा नेता पर परिवार भारी पड़ गया। उन्हें समर्थकों संग भागना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के दो महिलाओं समेत चार को कोतवाली ले आई। महिलाओं का आरोप है कि हंगामे के बाद फिर से पंप के कर्मचारी उनके घर पर आए और उनके साथ गाली-गलौज की। दोनों पक्ष से कोई शिकायत नहीं की गई थी। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है, जांच की जा रही है।