संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। लेनेदेन के मामले में युवक ने प्रधान पति पर पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
औंग थाना क्षेत्र के गांव संगुनापुर निवासी सौरभ निषाद ने पुलिस को बताया कि पांच माह पहले उन्होंने प्रधान पति सूरज पाल यादव को अपनी कर्बी बेची थी, लेकिन उसने अब तक कर्बी के रुपये नहीं दिए। बुधवार को उन्होंने प्रधान पति से रुपये मांगा तो वह गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि कुछ देर बाद प्रधान पति अपने भाई सतेंद्र व परिवार के दयाशंकर पुत्र छोटेलाल को लेकर उनके घर आ गया और गाली-गलौज करने लगा।
विरोध करने पर उन लोगों ने सौरभ को पीट दिया। इसके बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
ट्रक की टक्कर से युवक घायल, मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी श्रीराम यादव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनका बड़ा भाई गया प्रसाद कहीं जाने के लिए थानपुर मोड़ पर खड़ा था। तभी अचानक चौडगरा की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक ने उनके भाई के टक्कर मार दी। भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हैलट में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। (संवाद)