फतेहपुर। लेनदेन के विवाद में युवक पर शनिवार को कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला किया गया। घायल को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी मालती देवी ने बताया कि उसके पुत्र विमलेश ने गांव के कमलेश को 200 रुपये दिए थे। कमलेश से पुत्र ने रविवार को रुपये मांगे। इसी खुन्नस में कमलेश, सर्वेश, बड़कू ने पुत्र से गालीगलौज की। गाली देने से मना करने पर सर्वेश, कमलेश, बड़कू और कमलेश की पत्नी ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से विमलेश के सिर पर हमला किया। उसके सिर में गंभीर चोट चोट आई। डाॅक्टर ने हालत नाजुक देखकर कानपुर हैलट रेफर किया। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
–