फतेहपुर। पशुपालन के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर किसान से तीन लाख 42 हजार रुपये की ठगी एक युवक ने कर ली। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
धाता थाने के डेंडासाही गांव निवासी अवध कुमार किसान हैं। उन्होंने बताया कि भैंस खरीदने के लिए लोन की जरूरत थी। घोषी गांव निवासी टिंकू उर्फ अनुराग सिंह ने लोन कराने की बात कही। 12 लाख का लोन कराने में तीन लाख रुपये खर्च बताया। उसने चार दिसंबर 2022 से 14 मई 2023 तक ऑनलाइन एक लाख 28 हजार 999 रुपये टिंकू के खाते में दिए। इसके अलावा दो लाख 14 हजार रुपये नकद दिए। कुल तीन लाख 42 हजार 999 रुपये दिए थे। इसके बाद भी टिंकू ने लोन नहीं कराया। लोन नहीं कराने पर रुपये लौटाने की बात कही। उसे टरकाने लगा। मामले की अवध कुमार ने एसपी से शिकायत की। थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दर्ज की गई है।