बहुआ। बहुआ कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले में बैंक का लोन न चुकाने पर मजिस्ट्रेट के साथ पहुंचे चीफ मैनेजर और वसूली टीम ने मकान और दो दुकानों पर ताला डालकर सील कर दिया। इसके बाद बैंक का बोर्ड लगा दिया।
सोमवार को मजिस्ट्रेट अरविंद, बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय रीजनल ऑफिस के चीफ मैनेजर एके चौधरी टीम और पुलिस के साथ गांधी नगर मोहल्ला पहुंचे। यहां सूर्यबली यादव उर्फ जगदेव सिंह का मकान और दो दुकानें सील कर दीं। किरायेदारों का सामान भी मकान के अंदर रह गया।
चीफ मैनेजर ने बताया कि फतेहपुर के पक्का तालाब के रहने वाले अर्जुन सिंह ने बैंक आफ बड़ौदा की मलवां शाखा से व्यापार के लिए 50 लाख रुपये की सीसी बनवाकर कर्ज लिया था। बैंक गारंटी में सूर्यबली सिंह उर्फ जगदेव सिंह ने मकान की गारंटी लगाई थी। बैंक का 23 लाख का कर्ज अभी जमा नहीं किया गया। इस वजह से यह कार्रवाई की गई है। 45 दिन के अंदर बैंक कर्ज की अदायगी नहीं गई तो मकान नीलाम कर दिया जाएगा।