संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:37 AM IST
फतेहपुर। वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22435) के सामने सांड़ आ जाने से आवागमन प्रभावित हुआ। गाड़ी करीब 14 मिनट तक खड़ी रही। टेक्निकल टीम के कर्मचारियों ने सांड़ के क्षत-विक्षत शव को हटाकर संचालन सामान्य कराया। रविवार शाम तीन बजे वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट वंदेभारत एक्सप्रेस रमवां स्टेशन पार की। फतेहपुर स्टेशन से पहले ही ट्रैक पर सांड़ आ गया। वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग ने जांच कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। संवाद