फोटो-34-चौडगरा चौकी के सौंदर्यीकरण कार्य के बाद उद्घाटन करते तत्कालीन एसपी (फाइल फोटो)
– पांच माह पहले हो चुके कार्य पर 11 लाख से अधिक राशि खर्च करने की है तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। मलवां विकास खंड में कल्यानपुर थाने और चौडगरा चौकी के विकास कार्यों के लिए 11.48 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया जबकि जनसहयोग से करीब पांच माह पहले ही ये सभी विकास कार्य वहां हो चुके हैं।
सितंबर माह में मलवां विकास खंड की ओर से 32 कार्यों का टेंडर निकाला गया। टेंडर में सात से 21 सितंबर के बीच निविदा मांगी गई और 22 सितंबर को निविदा खोले जाने का समय दिया गया। इस दौरान टेंडर में 3.40 लाख रुपये से चौडगरा चौकी परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य और 8.44 लाख रुपये से कल्यानपुर थाना परिसर में इंटरलॉकिंग और बाउंड्री का निर्माण कार्य भी शामिल है।
इन दोनों स्थानों पर करीब पांच माह पहले जनसहयोग से यह कार्य हो चुके हैं। तत्कालीन एसपी राजेश कुमार सिंह ने कल्यानपुर थाने और चौडगरा चौकी मेें पहुंच कर जनसहयोग से हुए इन विकास कार्यों का 30 मई को उद्घाटन भी किया। चौडगरा चौकी के बाहर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का ब्लॉक प्रमुख का पत्थर भी अभी दो दिन पहले लगवा दिया गया, जबकि उद्घाटन के समय इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण हो चुका था।
ऐसे में कई विकास खंड की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मलवां बीडीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि जिस संबंधित इंजीनियर ने सर्वे किया था, उन्हें नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा जा रहा है। दो दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है।