संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sat, 30 Sep 2023 12:12 AM IST
फतेहपुर। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार युवकों से 2.80 लाख की ठगी की। उन्हें फर्जी वीजा और टिकट भी एजेंट ने दिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी शिववीर ने बताया कि पड़ोसी गांव के पैगंबरपुर बकरी निवासी रिश्तेदार प्रदीप उर्फ शंकर ने मित्र आसिफ को सउदी अरब में नौकरी दिलाने वाला एजेंट बताया। प्रयागराज के कसारी मसारी का आसिफ रहने वाला है। प्रदीप ने एजेंट से उसका संपर्क कराया। उसने तीन अन्य साथियों को भी सउदी जाने के लिए राजी किया। आसिफ के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 2.80 लाख रुपये जमा किए। कुछ दिन बाद आसिफ ने सभी फर्जी वीजा और टिकट उसके मोबाइल पर भेजे। वह सऊदी अरब जाने के लिए साथियों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। जहां अधिकारियों ने दस्तावेज फर्जी होना बताया और सभी को भगा दिया। घर लौटने पर शंकर से रुपये दिलाने की बात कही पर मना कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।