फतेहपुर। जिले की चरमराई विद्युत व्यवस्था को सुधारने को लेकर सीडीओ ने कमान संभाली है। उन्होंने शुक्रवार को विद्युत कार्यशाला केंद्र और विद्युत भंडार केंद्र का निरीक्षण किया। एक अनुपस्थित सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है।

कुछ दिन पहले केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, उसमें सीडीओ सूरज पटेल से बिजली व्यवस्था पर निगरानी को लेकर चर्चा की थी। मुराइनटोल स्थित विद्युत कार्यशाला केंद्र एवं विद्युत भंडार की टेस्टिंग मशीन की जानकारी अधिकारियों से ली। यहां आसपास गंदगी मिली। खराब ट्रांसफार्मर के पुर्जे बिखरे मिले।

एसडीओ एवं जेई को वर्कशॉप में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने, क्षतिग्रस्त व अन्य उपकरणों को निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। साथ ही स्क्रैप घोषित सामान की नीलामी के लिए आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए। वर्कशाप में सामग्री की कमी से बचने के लिए उच्च स्तर से पत्राचार कर आवश्यक सामग्री का प्रबंध समय से सुनिश्चित कराने को कहा।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता, एसडीओ व जेई (स्टोर) समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ सूरज पटेल ने बताया कि मौके पर एक सहायक अभियंता मौजूद नहीं थे। वे एक्सईएन को बताकर गए थे। उनका वाजिब कारण भी हो सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *