हुसैनगंज। क्षेत्र की जर्जर सड़कों और खराब बिजली व्यवस्था का मुद्दा विधायक ऊषा मौर्या ने विधानसभा में उठाया। कहा कि बदहाल सड़क से लोगों को परेशानी हो रही है। जनता में इसे लेकर रोष है। ऐसे में सड़कों को जल्द से जल्द बनवाया जाए। विद्युत व्यवस्था में भी सुधार हो।
विधायक ऊषा मौर्या ने सातमील से डलमऊ गंगा पुल तक 12 किमी लंबी जर्जर सड़क का निर्माण करवाने के लिए विधानसभा में मांग की। विधायक ने सदन में बताया कि फतेहपुर को रायबरेली जनपद से जोड़ने वाला यह मार्ग डेढ़ साल से खस्ताहाल है। राहगीरों के आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बदहाल सड़क के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। राहगीरों को जान गंवानी पड़ रही है। इसे लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है। यह मार्ग बनने से राहगीरों का आवागमन भी सुगमता होगी। उन्होंने बिजली का मुद्दा भी उठाया। कहा कि हुसैनगंज विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण किसानों के ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं। इससे सिंचाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने उपकेंद्र में 15 की जगह 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।