फतेहपुर। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई है। अब 10 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। बढ़ी तिथि के दौरान प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होगा। कक्षा नौ और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण भी 10 सितंबर तक होंगे।
कक्षा नौ और 11 के छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होगा। 11 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड विवरण चेक किए जाएंगे। 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आवेदन फार्मों की त्रुटियां संशोधित की जाएंगी। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। 30 सितंबर तक पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को डीआईओएस के माध्यम से भेजी जाएगी। डीआईओएस अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड से जारी संशोधित तिथियों में प्रधानाचार्य प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं।