फर्रुखाबाद। वृद्ध महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर शुक्रवार को दो युवक सोने की चूड़ी, दो अंगूठी व तीन हजार की नकदी लेकर भाग गए। महिला को बेहोशी की हालत में रोडवेज बस अड्डे पर छोड़ दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर ई-रिक्शा चालक व दो युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। महिला ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
फतेहगढ़ कोतवाली के गांव मसेनी चौराहा रामनगर निवासी वृद्ध महिला आशा सिंह का पुत्र अरुण प्रताप सेना से सेवानिवृत्त हैं। आशा देवी शुक्रवार को सेना के अस्पताल में दवा लेने के लिए गई थीं। उनके आधार कार्ड में नाम गलत था। इसके चलते वह आईसीआईसीआई बैंक गईं और से बाहर निकलीं तो कचहरी की ओर से एक ई-रिक्शा आ रहा था। उसमें दो युवक पहले से बैठे थे। आशा भी उसी ई-रिक्शा में बैठ गईं। ई-रिक्शा में बैठे युवक ने आशा सिंह से कहा कि उनके पास रुपये की गड्डी है। खुले पैसे उधार दे दें, बाद में वापस कर दूंगा।
आशा देवी पर्स देखने लगीं। इसी दौरान युवक ने उनको नशीला पदार्थ सुंघा दिया। युवकों ने आशा सिंह के हाथों से दो सोने की चूड़ी, दो अंगूठी, तीन हजार की नकदी पर्स से निकाल ली। आशा सिंह को बेहोशी की हालत में रोडवेज बस अड्डे के अंदर सुनसान स्थान पर लिटा दिया। शाम को होश में आने पर आशा देवी को चूड़ी व अंगूठी सहित नकदी गायब मिली। बैग में 10 के नोटों की एक गड्डी मिली। उसमें ऊपर एक नोट था बाकी कागज लगे हुए थे। वह घर पहुंचीं। परिजनों को इसकी जानकारी दी।
शनिवार को आशा सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने मामले की जानकारी कर दरोगा उदय को घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी खंगालने के निर्देश दिए। पुलिस ने दुकानों व नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। बैंक बंद होने के कारण पुलिस सोमवार को नए सिरे से छानबीन करेगी।