कायमगंज। संपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा के नगर महामंत्री ने चिलौली ग्रामीण स्थित शत्रु संपत्ति पर अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया। बताया कि राजस्व विभाग के अभिलेखों में भूखंड शत्रु संपत्ति होने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रुकवाया जा रहा है। मामला सामने आने पर एसडीएम ने तहसीलदार को निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ। भाजपा के नगर महामंत्री वरुण गंगवार ने चिलौली ग्रामीण स्थित गाटा संख्या 866 के सभी दस्तावेज संलग्न कर शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा गया कि यह भूखंड शत्रु संपत्ति घोषित है। इसके बावजूद इस भूखंड पर दबंग भूमाफिया अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा कर रहे हैं।
गांव अहमदगंज निवासी उत्तम चतुर्वेदी ने कहा कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। कंपिल क्षेत्र के गांव बिलसड़ी निवासी देवदत्त ने कहा कि गांव में डेढ़ माह से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। गांव के लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। विभाग ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला है। नगरपालिका के आरआई अंशुमान शुक्ला ने कहा कि गांव लुधैया स्थित एमआरएफ सेंटर के डंपिंग ग्राउंड में एक ग्रामीण कब्जा नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कब्जेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान सीओ अरुण कुमार, तहसीलदार आलोक कटियार, बीडीओ गगनदीप आदि मौजूद रहे।