– 100 घरों से शुरू होगा संचालन

फतेहपुर। शहर में घरेलू गैस सप्लाई के लिए आईजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। चार नवंबर से कई क्षेत्रों में सप्लाई शुरू हो जाएगी। एक महीने के भीतर एक हजार घरों तक गैस पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।

शहर के शगुन नगर, ओमकार नगर, आवास विकास, रानी कॉलोनी समेत दर्जन भर इलाकों में पीएनजी पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। कुछ इलाकों में घरों तक गैस पहुंचाने की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। इसकी विधिवत शुरुआत चार नवंबर को होगी। एक महीने के भीतर टेस्टिंग करके शहर के अन्य इलाकों में विस्तार किया जाएगा। 2030 तक एक लाख घरों तक पीएनजी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

आईजीएल के प्रतिनिधि ने बताया कि फतेहपुर और बिंदकी में लाइन बिछाई जा चुकी है। पहले फेज में शहर से शुरुआत की जा रही है। इसका ट्रायल भी चालू है। पीएनजी गैस से आग लगने का खतरा बहुत कम हो जाएगा। एलपीजी से खर्च भी कम होगा। गैस का शुल्क मीटर में यूनिट के अनुसार देय होगा।

अभी अड़चने हैं बाकी

बिंदकी में पीएनजी गैस लाइन का पाइप घर-घर बिछाया जा रहा है। उसके लिए गड्ढे खोदे गए, लेकिन भराव सिर्फ मिट्टी से किया गया है। ये दबकर दोबारा गड्ढे में तब्दील हो रहे हैं। इससे पाइप लाइन टूटने का खतरा बढ़ गया है। ये अनदेखी घर-घर तक गैस पहुंचाने में अड़चन बनेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *