फतेहपुर। शादी के दो माह बाद युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के इकलौते बेटे की मौत से घर में चीख-पुकार मची है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार (22) को परिजनों ने रविवार दोपहर कमरे में फंदे से लटकता देखा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि घर के बाहर चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं। वह इकलौता पुत्र था। उसकी चार जून को हुसैनगंज थानाक्षेत्र के मवई गांव निवासी दिनेश कुमार की पुत्री शिल्पा से शादी हुई थी। घर में सब ठीक चल रहा था। वह पत्नी के साथ दुकान पर था। किसी काम से पत्नी बेटे के कमरे पहुंची। जहां उसशव लटकता देखा। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।