संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:35 AM IST
फोटो 30-घटनास्थल पर पड़ी सीताराम की बाइक
शादी से पांच दिन पहले हादसे में पूर्व प्रधान पिता की मौत
– कार्ड बांटने जाते समय हुआ हादसा, कार की टक्कर से हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
विजयीपुर। शादी से पांच दिन पहले बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों में खुशियों की जगह मातम छा गया।
हथगाम थाना क्षेत्र के कोतला गांव निवासी सीताराम (60) पूर्व प्रधान थे। वह साल 2000 में प्रधान चुने गए थे। 28 नवंबर को उनके पुत्र मनोज उर्फ सरोज कुमार की शादी होनी है। वह शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से खखरेरू थाना क्षेत्र के कछपुरवा उर्फ रुहेल्लापुर गांव जा रहे थे। खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें कार सवार हरदों सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीताराम के दो पुत्र विनोद और मनोज है। मनोज की शादी केसरुवा गांव निवासी मेड़ीलाल की पुत्री रीता के साथ होनी है। दिवंगत सीताराम की तीन बेटियां रीनू, पूजा व सोनी और पत्नी बृजरानी देवी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।