संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sun, 08 Oct 2023 12:27 AM IST
फतेहपुर। शिक्षक दंपती के घर का ताला तोड़कर चोर जेवरात, नकदी समेत करीब ढाई लाख माल चुरा ले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज निवासी रामरतन मुरादीपुर स्थित निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी रेखारानी भी शहर के एक स्कूल में पढ़ाती है। शिक्षक ने बताया कि घर में ताला लगाकर शुक्रवार को स्कूल चले गए थे। उनकी पत्नी भी स्कूल गई थी।
बेटा आकाश स्कूल से दोपहर बाद घर पहुंचा। उसने घर का ताला टूटा देखा। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर तोड़कर चोर सोने और चांदी के जेवरात, 31 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए हैं। जेवरातों की कीमत करीब दो लाख रुपये के आसपास है। घटना की सूचना पर पुलिस जांच को पहुंची। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।