संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:47 AM IST
– पर्यटन विभाग ने जारी की इसकी अंतिम अधिसूचना
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने फतेहपुर के ऐतिहासिक व पुरातत्वीय महत्व के 15 स्थलों को संरक्षित घोषित किया है। इसके लिए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कुल आठ जिलों के 15 स्थलों को संरक्षित घोषित किए जाने की अंतिम अधिसूचना जारी की गई है। इसमें फतेहपुर के लखनाखेड़ा व खुजहा बाजार स्थित शिव मंदिर व तालाब, रेवाड़ी बुजुर्ग का शिव मंदिर, अमौरा का शिव मंदिर व तुलाराम तालाब व शिव मंदिर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में प्राचीन व ऐतिहासिक स्मारकों तथा पुरातत्वीय महत्व के स्थानों के संरक्षण और पर्यटन के लिहाज से विकसित करने का काम कर रही है। (ब्यूरो)