फोटो-23-भगवान गणेश की शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु। संवाद
शोभा यात्रा निकाल गणेश महोत्व की शुरुआत
जहानाबाद। गणेश महोत्सव के पहले दिन भगवान गणेश की प्रतिमा की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।
रविवार को राम तलाई धाम में सात दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव के पहले दिन दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों से राम जानकी धाम राम तलाई मंदिर से भगवान गणेश की शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली। शोभायात्रा थाना मोड़, चौक, औरंगाबाद, लालू गंज बाजार, गढी से मंडी समिति से होते हुए लालू गंज तिराहा, पोजेपुर, बस स्टाप मोहल्लों से वापस राम तलाई पहुंचकर समाप्त हुई।। शोभायात्रा में राजा अग्निहोत्री, मुकेश ओमर, पप्पू शुक्ला, सर्वेश सोनकर, शुभी ओमर, दीपू ओमर, अंशू पाण्डेय, कल्लू पांडेय, अर्पित गुप्ता आदि मौजूद रहे। (संवाद)