संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 29 Sep 2023 12:33 AM IST
बिंदकी। थाना क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पति से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कोतवाली के दरवेशाबाद गांव निवासी रामलखन की पुत्री कृष्णा कुमारी(24) की शादी गांव के ही विक्रम के साथ एक वर्ष पहले हुई थी। बुधवार देर रात कृष्णा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर मायके वालों ने पहुंच कर रोष जताया और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के पिता रामलखन ने पुलिस को सूचना दे कर बताया कि बेटी के गले में चोट के निशान हैं और हाथ झुलसे हैं, जिससे साफ है कि उसका गला घोेंटा गया और उसे करंट भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। इससे पहले भी ससुरालियों ने बेटी से कई बार मारपीट की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विवाहिता के पति से पूछताछ कर रही है और इस दौरान घटना से जुड़े कई अहम सुराग भी मिले हैं। कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।