संवाद न्यूज एजेंसी
खागा। बंशी का पुरवा मजरे ईटगांव की रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी पर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाकर ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कानपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी ठाकुरदीन ने खागा कोतवाली में बताया कि उसकी बहन सुशीला देवी उर्फ पिंकी(28) की शादी शिवशंकर निवासी बंशी का पुरवा मजरे ईटगांव के साथ हुई थी। शादी के बाद सुशीला को दो बच्चे भी हुए। आरोप है कि बहन सुशीला को उसका पति, ससुर और सास आए दिन मारते-पीटते थे।
बहन ने कई बार इसकी शिकायत मायके में भी की। उसे समझा बुझाकर भेज दिया जाता था। रविवार रात पति, ससुर और सास ने मिलकर उसकी बहन के साथ मारपीट की और उसे जहर खिला दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। हैलट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर खागा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यातायात माह समाप्त होते ही टीएसआई का तबादला
फतेहपुर। एसपी उदयशंकर सिंह ने यातायात माह समाप्त होते ही यातायात प्रभारी समेत तीन दरोगाओं का तबादला किया। ट्रैफिक पुलिस में तैनात अजय कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बनाया गया। जबकि अभी तक ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार सिंह असोथर थाने के जरौली चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं जरौली चौकी प्रभारी रहे उमेश यादव को मीडिया सेल में भेजा गया। (संवाद)