फतेहपुर। सगे भाई रविवार को तालाब में डूब गए। परिजनों ने तलाश शुरू की तो तालाब में पहले बड़े भाई का शव मिला। इसके बाद छोटे का शव उतराया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। शवों को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरुईहार गांव निवासी राकेश लोधी मजदूरी करते हैं। उनके बेटे शिवांशु उर्फ कल्लू (3) व साजन (5) दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रहे थे। इसके बाद अचानक लापता हो गए। करीब शाम चार बजे परिजनों ने बच्चों की खेत, जंगल में तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजन घर से करीब 300 मीटर दूर तालाब पर पहुंचे। तालाब में रात करीब आठ बजे साजन का शव मिला। उसके शव को निकालने के बाद छोटे शिवांशु की खोजबीन चालू हुई। करीब रात साढ़े आठ बजे शिवांशु का शव उतराता दिखा।
हादसे से मां सुमन का हाल बेहाल है। बच्चों की एक सात साल की बड़ी बहन सेजल है। मृतक साजन केजी का छात्र था। परिजनों ने बताया कि बच्चे घर के बाहर खेलते हुए तालाब किनारे शौच के लिए गए होंगे। जहां पैर फिसलने से गहराई में जाने से डूब गए। मौके पर कोतवाल एसबी सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा। कोतवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। फिलहाल तालाब में डूबने से मौत की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। परिजन अगर तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।