फतेहपुर। बहुआ विकासखंड के एक ग्राम पंचायत सचिव पर 42 हजार रुपये का गबन आरोप लगा है। उसने प्रधान को झांसे में लेकर खाते का डोंगल लिया और राज्य वित्त खाते में पड़े 42 हजार रुपये पंचायत सहायक के खाते में भेज दिए। प्रधान की शिकायत पर मामले की जांच शुरू हो गई है।
बहुआ विकासखंड के गांव लदिगवां निवासी ग्राम प्रधान रामराज ने बताया कि गांव का पंचायत सचिव अक्सर शराब पीकर आता है और लोगों से गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर उन्हें धमकियां देता है। जून में सचिव ने सचिवालय का भुगतान करने के नाम पर उनसे राज्य वित्त खाते का डोंगल ले लिया। इसके बाद 20 जून को उस खाते में पड़े 40 हजार, एक जून को 15 हजार और 14 जून को दो हजार रुपये पंचायत सहायक के खाते में स्थानांतरित कर दिए।
सचिव के पास उन रुपयों का कोई हिसाब-किताब नहीं है। कुल मिला कर उसने करीब 42 हजार रुपये का गबन सरकारी खाते से किया है। खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि खाते का विवरण निकलवाया जा रहा है। मामले की जांच होने के बाद कार्रवाई होगी। वहीं, पंचायत सचिव ने बताया कि राज्य वित्त खाते का सारा लेनदेन ग्राम प्रधान के सामने हुआ है। उन पर जो भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद हैं। जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।