फतेहपुर। अब सड़कों का अतिक्रमण कड़ाई के साथ हटाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने यातायात पुलिस के साथ नगर पालिका को अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी दी है। नगर पालिका को प्रतिदिन अतिक्रमण की निगरानी करनी होगी। साप्ताहिक रिपोर्ट शासन को भेजनी होगी। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। ये आदेश प्रभावी हुआ, तो शहर के क्लीन और ग्रीन की कल्पना भी पूरी होगी। नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह अवैध कब्जे हैं। चौक बाजार की 20 फीट चौड़ी सड़क सिमट कर 10 फीट से भी कम बची है। ज्वालागंज, पथरकटा, सिविल लाइंस, पटेल नगर चौक, वर्मा चौराहा समेत दर्जन भर से अधिक स्थानों पर पक्की दुकानों के सामने फुटपाथ की दुकानों के कारण राहगीरों को निकलना मुश्किल होता है। इसके अलावा सड़कों पर निर्माण सामग्री फैली होने से रास्ता संकरा हो जाता है। मुख्य सड़कों पर जहां-तहां खड़े छोटे-बड़े वाहन परेशानी का कारण बने हैं। जगह-जगह बस और टेंपो स्टैंडों से यातायात व्यवस्था बेहाल है। इसी तरह राधानगर चौराहे से अंदौली पुलिया तक अतिक्रमण से पूरी सड़क अटी पड़ी है। यहां पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है।