फतेहपुर। विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के बहिला का पुरवा गांव के पास किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस के ईएमटी शुभम सिंह व ड्राइवर जय सिंह ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नवीन चंद्र मिश्रा (35) निवासी खागा मानू का पुरवा के रूप में हुई। नवीन दवा व्यापारी थे। पत्नी निशा हैं। बेटा आर्यन और बेटी अश्ष्का हैं। जेब से 2800 रुपये मिले हैं। इमरजेंसी में जमा कराए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से हेलमेट नहीं मिला है।
वहीं, कौशांबी जिला भरवारी थानाक्षेत्र के नया बाजार निवासी मोहनलाल केशरवानी (55) लोडर चालक था। कानपुर से वह अपनी लोडर चलाकर घर जा रहा था। थरियांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर लोडर पंचर हो गई। लोडर का टायर बदलते समय गुजरे ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर गांव निवासी सियाराम का पुत्र अखिलेश (30) मजदूरी करता था। वह शाम को काम से घर जा रहा था। गांव के मोड़ पर पहुंचा। कार की टक्कर से अखिलेश की मौत हो गई। एक अन्य हादसे में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चक जहानपुर निवासी संदीप आधार कार्ड बनवाकर बाइक से घर जा रहा था। पारादान गांव के पास बाइकों की भिड़ंत में घायल हो गया। वह हेलमेट नहीं लगाए था। थरियांव थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी शिवम बाइक से शहर आ रहा था। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के पास कार की टक्कर से घायल हो गया। शिवम हेलमेट नहीं लगाए था।