संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:46 AM IST
औंग/खागा। विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। कानपुर नगर के महराजपुर थाना क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव निवासी जान मोहम्मद (23) फेरी लगाता था। बुधवार की रात खागा कोतवाली क्षेत्र हाईवे पर अन्नपूर्णा ढाबे के पास खाना खाकर पैदल जा रहा था, तभी उसे ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने जेब से मिले एक कागज पर परिजनों के लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। सूचना पर जान मोहम्मद के चाचा हुसैन और परिजन खागा पहुंचे। जान मोहम्मद की शादी करीब डेढ़ साल यासमीन के साथ हुई थी। उधर, औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी गया प्रसाद (60) किसान थे। वह मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए थे। उनकी इलाज के दौरान कानपुर हैलट में गुरुवार को मौत हो गई है। हादसे से किसान की पत्नी भानुमति और पुत्रों अरविंद, पुत्तीलाल,रामू का हाल बेहाल दिखा।
शव की पहचान
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर स्टेडियम के पास मिले शव की पहचान हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के कालिकन रोड निवासी प्रमिला सोनी ने शव की पहचान देवर रामकिशोर सोनी के रूप में की। प्रमिला ने बताया कि देवर तकिया तले मोहल्ले में रहता था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। कई दिन से घर पर नहीं था। खोजबीन के दौरान पुलिस से शव मिलने का पता लगा। संवाद