फोटो – 29- कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करतीं डीएम। संवाद

फतेहपुर। जिले में 50 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सी.इंदुमती की ने की। उन्होंने परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परियोजना निर्माण के लिए जितना बजट मिला है, उतना भौतिक निर्माण धरातल पर दिखना चाहिए। भूमि विवाद से संबंधित मामलों को एसडीएम की मदद ले कर हल कराएं। मेडिकल काॅलेज के कार्य का निरीक्षण रिपोर्ट दिखाएं।

बिंदकी पॉलीटेक्निक काॅलेज में अग्निशमन की एनओसी से संबंधित समस्या को सीएफओ के माध्यम से हल कराएं। बैठक में सीडीओ सूरज पटेल, डीडीओ प्रमोद सिंह चंद्रौल, सीएमओ अशोक कुमार, पीडी डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी नीति त्रिपाठी, सीओ वीर सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। संवाद

परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति देखी जाएगी

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के गठित टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयाें में होने वाले सभी कार्याें को तत्काल पूरा कराएं। बीएसए को सभी विद्यालयों का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए बजट की मांग करें। जिन विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति कम है, वहां उपस्थिति ठीक कराएं। डिप्टी आरएमओ जल्द विद्यालयों में खाद्यान्न पहुंचाए। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *