फतेहपुर। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने गए लेखपाल के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
खागा तहसील के लेखपाल आदित्य कुमार समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए छह अगस्त को नंदापुर कूरा गांव गए थे। गांव के राजकरन, अमर सिंह व चंद्रहास ने शिकायत की थी कि गांव के रामनरेश लोधी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। आरोप था कि निर्माण रुकवाने पर रामनरेश और उसके पुत्र राहुल, पत्नी संतरानी, पुत्री रूबी व सरजू प्रसाद, सबलू ने उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल, सरकारी कागजात छीन लिए। ग्रामीणों के प्रयास से मोबाइल और कागजात मिल सके। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि लेखपाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।