फतेहपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला को मारापीटा और गर्भपात करा दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत सात ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई निवासी रेखा देवी की शादी 2014 में पंजाब कैनाल पीरखाना डेरा निवासी विकास सिंह से हुई थी। शादी के बाद से पति, सास सुशीला, ननद मंजू, नंदोई अमरिंदर सिंह, अंजू, भोला, शिवम दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
उसने मायके वालों को दहेज की मांग की जानकारी दी। मायके वालों ने कुछ दिनों में सब ठीक होने का आश्वासन दिया। ससुरालीजनों में कोई सुधार नहीं आ सका। उसको मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। उसका गर्भपात कराने के बाद घर से निकाल दिया। वह मायके में आकर रहने लगी। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जाएगी।