फतेहपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने विजयीपुर ब्लाक के प्राथमिक स्कूल खरखर के सहायक अध्यापक रोशनलाल पर बड़ी कार्रवाई की है। बीएसए ने सहायक अध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए 106 दिन का वेतन रिकवरी करने के आदेश दिया है।

प्राथमिक विद्यालय खरखर में रोशनलाल सहायक अध्यापक हैं। शिक्षक की शिकायत की जांच में प्राथमिक विद्यालय खरखर मजरे गाजीपुर लावा रोशन लाल 19 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक चिकित्सीय अवकाश पर रहे। 25 दिसंबर 2022 से 28 दिसंबर 2022 तक आकस्मिक अवकाश पर रहे। इसके बाद 16 जनवरी 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक चिकित्सीय अवकाश पर रहे। शिक्षक के मानव संपदा पोर्टल पर लिए गए अवकाशों का मिलान किया गया, तो मात्र 19 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक सिर्फ छह दिन का अवकाश पोर्टल पर अंकित मिला। ऐसे में शिक्षक के अवकाशों में हेराफेरी करने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी की आख्या पर बीएसए ने सहायक अध्यापक रोशनलाल की एक स्थाई वेतनवृद्धि रोकते हुए शिक्षक की 25 दिसंबर 2022 से 11 अप्रैल 2023 तक के लिए गए वेतन रिकवरी करने का आदेश दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *